जौनपुर: दवा का कोर्स पूरा करें, तो पूरी तरह ठीक हो जाएगी टीबी:सीएमओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दवा का कोर्स पूरा करें, तो पूरी तरह ठीक हो जाएगी टीबी:सीएमओ  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

ठाकुरबाड़ी समिति ने क्षय रोगियों को बांटा पोषण किट

एकीकृत निक्षय दिवस पर टीबी जांच, उपचार की सुविधा मौजूद 

जौनपुर। गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए क्षयरोगियों को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने पोषण पोटली प्रदान की। साथ ही सरकार की ओर से चलार्इं जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ठाकुरबाड़ी की ओर से क्षय रोगियों को पोषण और भावनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए सराहना की। उन्होंने लाभार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि टीबी की दवा का कोर्स पूरा करना चाहिए। बीच में दवा नहीं छूटनी चाहिए । ऐसा करने से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव ने क्षयरोगियों के सम्पर्क मे रहने वाले पांच वर्ष से छोटे बच्चों को टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) दिए जाने के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि हर 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन जनपद की प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर किया जाता है। क्षय उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए जनपद के 199 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को सक्रिय किया गया है। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने क्षयमुक्त समाज के लिए लोगों से आव्हान किया। उन्होंने वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संस्था की ओर से हर संभव प्रयास करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। साथ ही टीबी के लक्षण दिखने पर बलगम की जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर भी निक्षय दिवस पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। सृष्टि बरनवाल के साथ संस्था की सांस्कृतिक टीम ने गीत और संगीत के माध्यम से क्षयरोग के लक्षण और बचाव के बारे जागरूक किया गया। टीम में शंंभूलाल, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में बदलापुर के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) तरु ण कुमार, लैब टेक्नीशियन निगम जी, डॉ मुन्ना पांडे, सौम्या सिंह, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, अंकिता मिश्रा, गरु ण बरनवाल. प्रीती बरनवाल, नीतू आदि मौजूद रहे।

*Happy New Year : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ