नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज। क्षेत्र के तिलहरा ग्राम सभा में मिट्टी से बनी कच्ची दीवाल के गिर जाने से उसके बगल मे खेल रहे ह्मत्विक उर्फ शुभ पुत्र वीरेंद्र उम्र 4 वर्ष की मौत हो गई जबकि अमित विक्रम पुत्र संतोष उम्र 8 वर्ष घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा निवासी वीरेंद्र के एक पुत्र और एक पुत्री है । पुत्र ह्मत्विक रोज की तरह गुरूवार को भी सुबह उठ गया लेकिन पढ़ने के बजाय अपने दोस्तो के साथ खेलने लगा। इसी बीच बगल के ही अमित विक्रम के साथ वह साइकिल चलाने लगा जैसे ही वे दोनो साइकिल लेकर कच्ची दीवार के पास पहुंचे दीवार गिर गई। जिसमे दोनो दब गए लेकिन ह्मत्विक पूरी तरह दब गया और अमित के कमर के निचला हिस्सा ही मिट्टी में फंसा जब तक लोग पहुंचते और उन्हें बाहर निकालते तब तक ह्मत्विक की मौत हो चुकी थी उसके चेहरे से खून निकल रहा था। जबकि अमित विक्रम के पैर और कमर में काफी चोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|