जौनपुर: पांच हजार के चक्कर मे शिक्षक से सवा तीन लाख की धोखाधड़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
साइबर ठगों के जाल में फंसे शिक्षक ने की शिकायत
सुइथाकलां,जौनपुर। साइबर ठगों के जाल में फंसकर एक शिक्षक ठगी का शिकार हुआ है। उसके बैंक खाते से चार बार में कुल तीन लाख चौबीस हज़ार पांच सौ रु पये निकाल लिए गए। पीडि़त ने शाखा प्रबंधक के साथ ही पुलिस साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। बता दें कि सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के जमालपुर गॉव निवासी शिक्षक राजकरन शनिवार को मोबाइल बैंकिंग के जरिये किसी के खाते में पांच हज़ार रु पये ट्रांसफर कर रहे थे। गलती से पैसा किसी दूसरे के खाते में चला गया। पीडि़त ने गूगल पर सर्च करके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोल फ्री नम्बर निकाला। इंटरनेट पर दिए गए नम्बर 06297295708 पर जब पीडि़त ने कॉल करके अपनी परेशानी बताई तो उधर से साइबर ठगों द्वारा एनी रिफंड ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जैसे ही पीडि़त ऐप डाउनलोड करके अपनी सारी जानकारी ऐप में साझा की, चार बार मे उसके खाते से कुल तीन लाख चौबीस हज़ार पांच सौ रु पये निकल गए। मोबाइल पर एसएमएस आते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में पीडि़त ने अर्सिया बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाकर प्रबंधक से आप बीती सुनाई। हालांकि प्रबंधक द्वारा साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी गयी। प्रबंधक अनुज ने बताया कि टोल फ्री नम्बर हमेशा 1800 से शुरू होता है। जिस नम्बर पर पीडि़त द्वारा काल किया गया था वह किसी साइबर ठग का है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |