नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से उत्तर प्रदेश की बैंक ईकाई ने बैठक की। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि फोरम की ओर से प्रस्तावित दो दिवसीय (30 एवं 31 जनवरी) अखिल भारतीय हड़ताल स्थगित कर दी गई है। फोरम के यूपी संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय उप श्रमायुक्त की पहल पर बैंक प्रबंधन (आईबीए) व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई।
फोरम के पदाधिकारियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को रखा और उनको पूरा करने को मांग की। आईबीए ने इन सभी मांगों के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में समझौता वार्ता करने का आश्वासन दिया है। इसी को देखते हुए फोरम की केंद्रीय टीम के निर्देश पर यूपी समेत सभी राज्यों में आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। बैंक कर्मी सामान्य दिनों की तरह ही काम करेंगे। बैंक कर्मियों की मांग है कि पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली को लागू हो, पूर्व पेंशनर्स की पेंशन का पुनः निर्धारण आदि हो।
0 टिप्पणियाँ