भायंदर: पार्किंग की समस्या के बावजूद दंड अन्याय पूर्ण | #NayaSaveraNetwork

भायंदर: पार्किंग की समस्या के बावजूद दंड अन्याय पूर्ण | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

भायंदर। मीरा भायंदर के अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग न होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग ना होने का फायदा उठाकर ट्रैफिक पुलिस वाले वाहन चालकों पर लगातार जुर्माना ठोकते रहते हैं। मीरा भायंदर बीजेपी के जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जहां बीएमसी अथवा निजी प्रतिष्ठानों की पार्किंग नहीं है, ऐसे स्थानों पर पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई न करने की मांग की है। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में एड रवि व्यास ने कहा है कि महापालिका मुख्यालय, सह विभाग कार्यालयों, पुलिस आयुक्तालय कार्यालय, विभिन्न पुलिस स्टेशनों, विभिन्न महापालिका अस्पतालों, सरकारी तथा निजी बैंकों, पूजा स्थल, रजिस्ट्रेशन कार्यालय, सिनेमा गृह, नाट्य गृह, स्कूल, कॉलेज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण लोग मजबूरी में अपना वाहन खड़ा करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करना अन्याय पूर्ण है। पत्र में कहा गया है कि वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों गैरेज तथा पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली दुकानों के सामने खड़ी सैकड़ों गाड़ियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती। ऐसे में निर्दोष वाहन चालकों के  खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई रोकने की नितांत आवश्यकता है।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ