जौनपुर: वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • रीतिक प्रथम, रिंशु द्वितीय आदित्य और आंचल को तृतीय पुरस्कार
  • विभिन्न विभागों से 20 छात्र अंबेसडर मनोनीत किये गए

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में शुक्रवार को जी-20 के संबंध में एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था स्वास्थ्य पर्यावरण एवं आत्मनिर्भर भारत। इस अवसर पर रीतिक पांडेय प्रथम, रिंशु सिंह द्वितीय और आदित्य और आंचल सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर जी-20 की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए 20 छात्र अंबेसेडर मनोनीत किए गए। छात्र उद्देश्य सिंह ने विषय प्रवर्तन किया।


 इस अवसर पर अंबेसेडर डॉ सुनील कुमार ने कहा कि दुनिया में भारत आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से ताकतवर हुआ है। इसे जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। जी-20 का उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत है। आनेवाले अतिथियों को हम अपने अच्छे होने का परिचय दें। अंबेसेडर डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि 

G20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। शुरुआत में जी-20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉक्टर रसिकेश और डॉक्टर अनु त्यागी थी। संचालन हिदायत फात्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर अशोक पांडेय, किशन जायसवाल, रिद्धि दूबे, सृष्टि विश्वकर्मा, महक सोनी, आदित्य जायसवाल अभय शिवांगी मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं - निशान्त बरनवाल | संगठन मंत्री लोक चेतना, उत्तर प्रदेश  | #मांस_मदिरा_मुक्त_काशी_अभियान | बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही, डोभी जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad

*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं - चन्द्रकेश जायसवाल | ग्राम प्रधान व पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोपा पतरहीं जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें