आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध याचिका पर सेंसर बोर्ड को हाईकोर्ट का नोटिस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • याचिका में फिल्म के प्रोमों में कई किरदारों के वस्त्र व भूमिका पर आपत्ति
  • अभिनेता सैफ अली खान, प्रभाष, कृति सेनन समेत की कलाकार प्रतिवादी
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड/भारतीय सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी।

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने कुलदीप तिवारी व एक अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया। याची की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा बिना प्रमाण पत्र प्राप्त किए, निर्माताओं ने फिल्म का प्रोमो (टीजर) जारी कर दिया जोकि स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। अधिवक्ता के अनुसार याचिका में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाए जाने को लेकर भी आपत्ति की गई है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि भगवान राम और सीता के प्रति लोगों मे आस्था है लेकिन उक्त फिल्म में उनका सौम्य रूप न प्रदर्शित कर अलग ही रूप प्रदर्शित किया जा रहा है। याचिका में रावण के लुक को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। याचिका में राम, सीता व रावण का रोल निभा रहे एक्टर प्रभाष, कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ ही हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे व लक्ष्मण की भूमिका कर रहे सनी सिंह को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ओम राऊत भी याचिका में प्रतिवादी हैं।



*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ