मुझे मुख्यमंत्री बनाने में फडणवीस का योगदान अहम: सीएम शिंदे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • हमने मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं किया बगावत 

मुंबई। मुझे मुख्यमंत्री बनाने में तत्कालीन विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस का बड़ा योगदान है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। हमने मुख्यमंत्री बनने के लिए बगावत नहीं किया। मंगलवार को एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात कही.शिंदे ने कहा कि हमारे विरोधियो के मन जो था उसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने निर्णय लिया। बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे और विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी की मंशा थी कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया जिसमे देवेंद्र फडणवीस का बड़ा योगदान है. 

शिंदे से पूछे जाने पर की क्या सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए उन्होंने शिवसेना से बगावत की  इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री बनने के लिए बगावत नहीं की एमवीए सरकार के दौरान हमारे पार्टी का सीएम होने के बावजूद पार्टी के विधायकों का काम नहीं हो रहा था. 40 विधायकों से साथ -साथ राज्य की जनता के हित के लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा साल 2019 में मिली जनता की बहुमत को स्वीकार कर  किया सत्ता स्थापित मुख्यमंत्री बनने के लिए आपने शिवसेना से बगावत किया इस सवाल के जवाब में सीएम शिंदे ने कहा कि यह सही नहीं है.हमने मुख्यमंत्री बनने के लिए बागी नहीं बना साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने शिवसेना और भाजपा को बहुमत दिया था.


जिसको  आधार मानते हुए हमने जनता के मतों के सम्मान के लिए यह सरकार स्थापित किया,चुनाव के बाद से ही हमारा प्रयास था की भाजपा और शिवसेना की सरकार बने लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी हमारा प्रयास  असफल रहा,कांग्रेस -राकांपा के साथ बनी महाविकास आघाड़ी सरकार से हमारे विचार कभी नहीं मिले,क्योंकि तीनों पार्टियों के विचाराधारा मेल नहीं खाता था,इन सभी के लिए मैं किसी को दोष नहीं दे हूँ.सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना और भाजपा का  गठबंधन पुराना है,जिसे मानते हुए लोगों ने हमें वोट दिया। हम बालासाहेब ठाकरे  के विचार और पीएम मोदी के विकास कार्यो  को लेकर लोगों के सामने गए जिसे मानते हुए जनता ने हमे दोबारा बहुमत दिया,कुछ लोग सत्ता के लिए जनता के सम्मान को अपमान में परिवर्तित कर दिया,और भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस -राकांपा के साथ सरकार बना लिया लेकिन जनता द्वारा दिए गए बहुमत का सम्मान करते हुए हमने सरकार स्थापित की है.सीएम ने कहा कि हमें पीएम  मोदी और शाह को धन्यवाद देना चाहिए हमारे विरोधियो के जो मन में था उसके ठीक विपरीत किया.


उन्होंने निर्णय लिया  लोगों की राय थी कि भाजपा के  विधायक ज्यादा थे इसलिए मुख्यमंत्री भाजपा का बनेगा लेकिन भाजपा ने मुझे सीएम बनाकर विपक्ष को यह बता दिया कि वो  सत्ता के लिए तोड़फोड़ नहीं करती. बल्कि महाराष्ट्र में विकास होना चाहिए. राज्य में अच्छे दिन आने चाहिए, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फैसला लिया. इसमें देवेंद्र फडणवीस की  भूमिका बड़ी है।महाराष्ट्र में फिलहाल बाळासाहेबांची  शिवसेना और भाजपा  की संयुक्त सरकार है.हमारा पूरा फोकस राज्य के विकास पर है,यह सरकार राजनीति पर कम विकास पर अधिक ध्यान दे रही है.आने वाले समय में मुंबई सहित पूरे राज्य में कई परियोजनाओं शुरू होने वाले है.

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ