जौनपुर: सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaveraNetwork

सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रचना शाखा आईआईडी में भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम" का शुभारम्भ सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि लायन्स क्लब सूरज के जोन चेयरपर्सन एमजेएफ संतोष कुमार साहू बच्चा एवं विशिष्ट अतिथि क्लब के अध्यक्ष आनन्द स्वरूप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रवक्ता पूनम श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के विकास के लिए पाठ्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से उनके अनुसार सुनियोजित करना चाहिए ताकि उनका अच्छे से विकास हो सके और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम को विद्यालय के अन्य प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह, सचिन यादव, गौतम चन्द आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ