जौनपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल में दूसरे दिन हुई खेल प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: माउंट लिट्रा जी स्कूल में दूसरे दिन हुई खेल प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

जौनपुर। विकास खण्ड सिकरारा क्षेत्र के फतेहगंज स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल पर आयोजित चार दिवसीय तीसरे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न स्कूलों से आये खिलाडि़यों ने अपना दमखम दिखाया। खो- खो , कबड्डी, दौड़ व बालीबाल खेल में मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल के खिलाडि़यों का दबदबा रहा। देवरिया जनपद के अपर जिलाधिकारी रजनीश राय के साथ- साथ उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार व भाजपा नेता डॉ.अर्चना शुक्ला ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच फीता काटने के साथ ध्वजारोहण व मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बालकों के खो- खो प्रतियोगिता में मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल के खिलाडि़यों ने डालिम्स स्कूल को हराया।


जबकि खो-खो के अन्य मुकाबले में ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रिले रेस में ब्लू हाउस के अनूप राज ग्रीन हाउस के देव सिंह को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। रेड हाउस के अभी उपाध्याय तीसरे स्थान पर रहे।


विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष व स्कूल के संरक्षक रमेश सिंह व प्रधानाचार्य शिखा शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, नुपुर सिंह, बीकेश उपाध्याय, अभिनव श्रीवास्तव, अबुजर हसन, रति गुप्ता, अमित सिंह, सैयद कुमैल रिजवी, उरूज खान, पारु ल चंदेल, बंदना सिंह, सीता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहेे।



निर्णायकों की भूमिका में खेल शिक्षक शिवसन्त, अखिलेश, नीमीश और स्वेता सिंह ने निभाई। संचालन दिनेश सिंह व मौलश्री राय ने संयुक्त रूप से किया।


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ