क्या आप भी हाई बीपी से रहते हैं परेशान? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • शुरू कर दें 20 रुपये वाली इस सब्जी का सेवन, तकलीफ हो जाएगी छूमंतर

भागदौड़ भरी जिंदगी और मानसिक तनाव की वजह से लोगों में हाई बीपी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह समस्या तब शुरू होती है, जब बॉडी में खून की सप्लाई करने वाली नसों में रुकावट आने लगती है. अगर शुरूआत में ही इस समस्या का इलाज सुनिश्चित न किया जाए तो हार्ट अटैक आते देर नहीं लगती, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको हाई बीपी की समस्या से निपटने में पालक की सब्जी के उपायों के बारे में बताते हैं,. सर्दियों में पालक को खाने से आप काफी हद तक इस समस्या से बचे रह सकते हैं. 

हाई बीपी में पालक के उपाय 

पालक में मौजूद मैग्नीशियम हमारे खून में शुगर को कंट्रोल करता है, जिससे हाई बीपी लिमिट से बाहर नहीं जा पाता. वहीं इसी में मौजूद पोटेशियम पेशाब के जरिए हमारे शरीर से सोडियम जैसे विषाक्त पदार्तों को बाहर कर देता है. इससे ब्लड वेसल्स को काफी आराम मिलता है. यही नहीं पालक में मौजूद हाई-नाइट्रेट धमनियों की कठोरता को कम करता है, जिससे ब्लड प्रेशर को रिलीफ मिलता है. 

प्रचुर मात्रा में मिलता है फाइबर

पालक में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे शरीर में मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है. इसमें मौजूद कैल्शियम से हड्डियां मजबूत होती हैं और प्रोटीन से बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं. जिससे हेयर फॉल रुकता है. लिहाजा पालक का सेवन शरीर को कई तरीके से फायदे देता है. 

ऐसे कीजिए पालक का सेवन

आप सर्दियों में पालक के साग बनाकर खा सकते हैं या फिर पालक के परांठे बनवा सकते हैं. दोनों ही स्थितियों में बराबर का फायदा होता है. आप पालक का रायता या सलाद भी बनाकर खा सकते हैं. मेडिकल एक्सपर्टों के मुताबिक हाई बीपी के मरीजों को रोजाना सुबह खाली पेट पालक के जूस का सेवन करना चाहिए. इससे सेहत को बहुत फायदा मिलता है.


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ