नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शियूरा में गुरूवार की रात आग लगने से उसमें बांधे गए तीन मवेशी गंभीर रूप से जल गये जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे हुए दो मवेशियों का इलाज चल रहा है। घटना के विषय में बताते चलें कि उक्त गांव निवासी मूलचंद पाल प्रतिदिन की भांती गुरूवार की रात भी अपनी पशुशाला में 2 भैंस 1 पणिया बांध दिए थे। शुक्रवार की सुबह 4 बजे के करीब चटचट की तेज आवाज सुनकर उनकी आंखें खुली तो पशुशाला का छप्पर पूरी तरह जल रहा था उन्होंने उठकर शोर मचाया तो सभी ग्रामवासी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसमें बांधी गई एक भैंस की मौत हो चुकी थी जबकि एक भैंस एक पणिया भी आग से झुलस गई थी। किसी तरह उन को बाहर निकाला गया उनका इलाज चल रहा है। पशुशाला के बगल में रखा गया 8 कुंटल धान और 4 कुंतल गेहूं भी आग में जल गया। ग्राम प्रधान शैलेंद्र गौतम ने बताया कि क्षपिूर्ति के लिए लेखपाल को बुलाकर रिपोर्ट लगवा दी गई है और ब्लॉक के सरकारी डॉक्टर जले हुए पशु का इलाज कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|