जौनपुर: संदिग्ध परिस्थति में युवक का अधजला शव मिला | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: संदिग्ध परिस्थति में युवक का अधजला शव मिला | #NayaSaveraNetwork

मौके पर पहुंची पुलिस व जुटे स्थानीय ग्रामीण।

नया सवेरा नेटवर्क

जिंदा जलाकर मारने का लगा आरोप, पुलिस जांच में जुटी

डाग स्क्वायड टीम समेत पहुंची कई थाने की पुलिस 

मुँगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनडीह गाँव में 25 वर्षीय युवक विनोद यादव उर्फ  ननकू पुत्र रघुराज यादव का संदिग्ध परिस्थति में बुधवार को अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गए और सुरागरशी के लिए जिला मुख्यालय से डॅाग स्क्वायड को भी बुलवाया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उक्त गांव का ही ननकू का दोस्त डीएम यादव रात लगभग 10 बजे मृतक विनोद को घर से बुलाकर ले गया लेकिन सुबह तक विनोद नहीं आया। सुबह शौच के लिए जा रहे लोगो ने देखा कि गांव के ही एक पुरवा बरौलडीह स्थित एक बाग में अधजला शव पड़ा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे जिंदा जलाकर मारा गया है। यह सूचना गाँव मे जंगल की आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते घटनास्थल पर कई गांव के लोग एकत्र हो गए। मृतक का चेहरा जला न होने से गांव वालों ने उक्त अधजले शव को पहचान लिया और मृतक विनोद के परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक तिवारी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अतर सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक विनोद यादव के परिजनों से घटना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल किया और विनोद को घर से ले जाने वाले उसके दोस्त डीएम यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी। जांच के दौरान डाग स्क्वायड टीम मृतक विनोद कुमार को घर से ले जाने वाले उसके दोस्त डीएम यादव के घर तक ले गया । समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी डटे रहे। मौके पर थानाध्यक्ष पंवारा राज नारायण चौरसिया, थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर देवानन्द सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ