प्रयागराज: अमेरिका को डर, भारत हिंदू राष्ट्र न बन जाए : निश्चलानंद | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हनुमानगंज। माघ मेला क्षेत्र स्थित शिविर में पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आए तमाम श्रद्धालुओं के संशयों पर उचित मार्गदर्शन दिया।

शंकराचार्य ने एक बार फिर भारत को शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का पुरजोर दावा किया है। निश्चलानंद ने कहा जो असंभव को संभव करने की क्षमता रखते हैं, वही इतिहास की रचना करते हैं। कहा कि भारत जिस राह पर चल रहा है उसे देखते हुए अमेरिका की संसद तक में गूंज उठी है। उन्हें(अमेरिका) डर है कि कहीं भारत हिंदू राष्ट्र न घोषित हो जाय।

एक अबोध बालक ने पूछा- मां की तबीयत खराब रहती है, मृत आत्माएं सपने में आती हैं। परेशानी का उपाय बताते हुए शंकराचार्य ने कहा मृत आत्माओं के निमित्त श्राद्ध तर्पण ठीक से कराएं। चालिस दिन चालिस मिनट तक शिव-शिव का जाप करने पर आत्माएं शांत हो जाएंगी।

पेशे से डॉक्टर आदिति मिश्रा ने पूछा ऐसा क्या करूं कि रामानुजन की तरह विश्वभर में अपने कार्य और धर्म के क्षेत्र में पारंगत हो संकू ? शंकराचार्य ने मार्गदर्शन करते हुए कहा मृत्युलोक में जो विद्या, कला लुप्त हो जाती है, वह आदित्य मंडल में जाकर स्थित रहती हैं। भगवान सूर्य का पूर्णरूप से उपासना करने पर ज्ञान-विज्ञान में पारंगत होंगे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ