जौनपुर: थाना समाधान दिवस पर कई मामलों का हुआ निस्तारण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जिले के सभा थानों पर हुई सुनवाई

जौनपुर। जिले में शनिवार को सभी तहसीलों के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जमीन व अन्य वाद विवाद का निस्तारण किया गया। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर दो शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। पुलिस से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया व राजस्व से संबंधित प्रार्थना पत्र शेष रह गया। खेतासराय संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को एसडीएम अंकित कुमार के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल नौ फरियादियों ने प्रार्थना-पत्र दिए। जिसमें तीन मामले का निस्तारण किया गया। पोरईखुर्द गांव से पहुंची फरियादी कमला पत्नी स्व.बहादुर एक साल से लगातार हर समाधान दिवस पर प्रार्थना देते आ रही है। पुलिस प्रशासन ने मामले का निस्तारण के लिए प्रयास किया। लेकिन आज तक इस महिला फरियादी के रास्ते के विवाद का निस्तारण नहीं हो पाया। महिला के मामले के साथ अन्य मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर मे नायब तहसीलदार मछलीशहर संतोष कुमार व थाना प्रभारी मीरगंज की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े। नायब तहसीलदार ने बताया कि पांच प्रार्थना पत्र का निराकरण किया गया। शेष राजस्व का मामला होने के चलते हल्का लेखपाल को दिया गया हैं। इस मौके पर बृजेश कुमार गुप्ता, धीरज सिंह, राममणि प्रजापति, देवेंद्र सिंह, सहित हल्का के राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

*#HappyRepublicDay: समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ