पुस्तक विचार पुष्पांजलि का मलाड में हुआ लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

डी.जी.खेतान इंटरनेशनल स्कूल मलाड के खचाखच भरे हाल में रविवार को विजय शुक्ला की पुस्तक विचार पुष्पांजलि का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समन्वय संकल्प ट्रस्ट के अनिरुद्ध पांडेय ने पुस्तक के भूमिका में पुस्तक से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से लोगों को परिचित कराया वहीं विचार पुष्पांजलि के विचार से लेकर उसके मूर्तरूप में आने तक की सारी परिस्थितियों की बात लेखक विजय शुक्ला ने बताई। पूरे कार्यक्रम में कई ऐसे मौके आए जब श्रोता भावुक होने से खुद को रोक नहीं सके। कोरोना के दूसरे लहर ने पूरे देश में भयानक कहर बरपाया था। ईश्वर करें ऐसे दिन कहीं भी कभी भी देखने को न मिले। इसी बुरे दौर में ऐसा बुरा दिन भी आया जब विजय शुक्ला के धर्मपत्नी का देहावसान हो गया। उसके बाद बहुत समय तक दुखी रहने के बाद लेखक विजय शुक्ला मन को शांत करने हेतु लगातार भगवद चिन्तन पर काम करते रहे जो




आगे चलकर विचार पुष्पांजलि पुस्तक के रूप में हम सभी के समक्ष है। प्रस्तुत पुस्तक में मनुष्य को गूढ़ से गूढ़ परिस्थितियों में भी उबार पाने की शक्ति है। इस पुस्तक को अवश्य पढ़ा जाना चाहिए। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के विशिष्ट तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या ठाकुर, रविन्द्र वायकर, जय प्रकाश ठाकुर, अरुण देव, दिलीप पटेल एवं दीपक ठाकुर, ने भी अपने-अपने विचार रखें। जगद्गुरु स्वामी श्री शिवरामाचार्य जी ने आशीर्वचन दिया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में राम नाईक जी ने कई महत्वपूर्ण संदेशों के साथ ही पुस्तक से कई विशेष तथ्यों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संतोष विजय शुक्ला

(माता सेवक सोशल एंड वेलफेयर फाउण्डेशन) तथा अनिरुद्ध पांडेय (समन्वय संकल्प ट्रस्ट) के संयोजन में संपन्न हुआ।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ