जौनपुर: रोवर्स और रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा : श्रद्धा सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • रोवर्स/रेंजर्स पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सम्पन्न
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर में रोवर्स/रेंजर्स पंचदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह द्वारा सोमवार को किया गया। समारोह में प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने रोवर्स / रेंजर्स को सेवा भाव से राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। जीवन में सफल होने के लिए रोवर्स/रेंजर्स के पदचिन्हों पर चलना अत्यन्त आवश्यक है, स्वयं सेवक स्वनिर्माण महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ने कहा कि रोवर्स और रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है, जीव जंतुओं के प्रति प्रेम, पेड़-पौधों के प्रति प्रेम, पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता का भाव रखते हुए समाज की विभिन्न समस्याओं को दूर करने में सभी छात्र एवं छात्राएं व्यक्तिगत रूप से, संगठित रूप से अपनी सेवाएं दे, यही प्रशिक्षण शिविर में दिया जाएगा।

शिविर में मुख्य अनुशास्ता प्रो. राजीव रतन सिंह, प्रो. हरिओम त्रिपाठी, प्रो. रजनीश सिंह, प्रो. अरूण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. माया सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. विपिन कुमार सिंह, डॉ. देवेन्द्र सिंह, प्रशिक्षक राकेश मिश्रा, ज्ञान चन्द्र चौहान, अजय चौहान, अम्बुज सिंह, खुशबू मौर्य आदि उपस्थित रहे. संचालन ज्ञान चन्द्र चौहान ने किया तथा डॉ. विपिन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें