लखनऊ: पीडब्ल्यूडी ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। सड़क सुरक्षा माह को लेकर पीडब्ल्यूडी (एनएच) ने बुधवार को इंदिरानगर सेक्टर-25 स्थित आईसीसीएमआरटी में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, ताकि दुर्घटना की संख्या में कमी आए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय फोन, ईयर फोन आदि साधनों का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। इससे हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि हमारा ध्यान एक जगह नहीं होता है। इस दौरान छात्रों के बीच प्रतियोगिता भी कराई गई।

एसीपी विक्रम सिंह ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से सड़क दुर्घटना हो सकती है। पल भर में लोगों की जान चली जाती है, इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही चार पहिया वाहन सीट बेल्ट जरूर लगाएं। विभाग ने लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान बड़ी संख्या में गुजरने वाले पैदल राहगीरों को भी पीडब्ल्यूडी (एनएच) ने टैम्पलेट बांटकर जागरूक किया। कार्यक्रम में सहायक अभियंता विकास श्रीवास्तव और डीएफओ डा. रवि कुमार सिंह भी शामिल हुए।



*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ