नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। कोतवाली के सामने मिठाई की दुकान पर खरीदारी कर रहे ज्वेलर्स की बाइक की डिग्गी में रखा बैग चोरों ने पार कर दिया। बैग में पांच हजार रुपये व दुकान के लॉकर की चाभियां व अन्य सामान था। ज्वेलर्स अक्कर जेवरात बैग में रख कर ले जाता था, लेकिन खरीदारी करने के लिए सोमवार को जेवरात दुकान में ही रख दिए थे। मोहनलालगंज के मऊ में रहने वाले विजय शंकर सोनी की मौरांवा मोड़ पर ज्वेलर्स की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।
कस्बे में कोतवाली व तहसील के सामने मिठाई की दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर खरीदार करने लगा। खरीदारी करके जब लौटा तो देखा डिग्गी खुली पड़ी है। डिग्गी में रखा बैग गायब है। पीड़ित ने बताया कि बैग में पांच हजार रुपये के साथ दुकान व लॉकर की चाभी रखी थी। उसने बताया कि रोज वह जेवरात दुकान से बैग में रखकर घर लेकर चला जाता था। लेकिन खरीदारी करने के चलते सामान दुकान में ही रख दिया था। इस लिए जेवरात बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ