पीएम मोदी करेंगे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज औपचारिक उद्घाटन करने के साथ दो राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी का विशेष विमान सुबह लगभग दस बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचने की संभावना है। मोदी की विमानतल पर अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।

मोदी लगभग साढ़े 10 बजे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आयोजित प्रदर्शनी 'आजादी का अमृत महोत्सव-कंट्रीब्यूशन ऑफ डायस्पोरा इन इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल' का उद्घाटन करेंगे। मोदी की इसके बाद गुआना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के साथ बैठक होगी। मोदी दोपहर में लगभग ढाई बजे विशेष विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। सम्मेलन का समापन समारोह मंगलवार को होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी।


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network* Ad
Ad


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ