उ.प्र विधान परिषद में शिक्षक-स्नातक की पांच सीटों के लिये मतदान शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की तीन खण्ड स्नातक और दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिये मतदान सोमवार सुबह आठ बजे चाक चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शाम चार बजे तक चलेगा और मतगणना दो फरवरी बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी और सभी परिणाम उसी दिन घोषित किये जाने की संभावना है। सभी पांच सीटों के लिये मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि विधान परिषद के तीन खण्ड स्नातक गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक एवं बरेली - मुरादाबाद खण्ड स्नातक तथा दो खण्ड शिक्षक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव के लिये मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

उन्होने बताया कि सभी पांच सीटों में निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसके कारण यह चुनाव कराया जा रहा है। इन पांच सीटों के लिये प्रदेश के 39 जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान हो रहा है।

सिंह ने बताया कि तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में छह लाख 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें तीन लाख 93 हजार पुरूष एवं दो लाख 39 हजार महिला मतदाता शामिल हैं वहीं दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पांच हजार 392 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 238 मतदेय स्थल बनाये गये है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिये मतदान स्थलों की संख्या 826 है। तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी समेत पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर शत-प्रतिशत माइक्रो ऑब्जर्वर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए चार हजार 941 मतदान कर्मी लगाये गये हैं।


Happy Republic Day  MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR  REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI  Call Now  7755003108, 9919212283, 9005454777  Naya Sabera Network
विज्ञापन


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ