नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। 31 दिसम्बर 2022 को अडानी वेस्टर्न हाइट्स, डी.एन नगर के बैन्क्वेट हाल में एक भव्यहास्य कवि और मुशायरे का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था "हंसी का तड़का" जिसका संचालन "शाकुंतलम-एक अमर प्रेम गाथा" के रचियता डॉ. विनोद भल्ला ने किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. बनमाली चतुर्वेदी जो ब्रजभाषा के कवि हैं। कार्यक्रम का आरम्भ परम्परागत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुआ। श्री संदीप कोचर जो सोसायटी के चेयरमैन हैं ने सभी कवियों का और उपस्थित श्रोताओं का स्वागत किया और अपनी रचना से कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
इस कार्यक्रम में जहाँ श्रीमती प्रमिला शर्मा, श्री हरीश यमदूत, श्री अशवनी "उम्मीद" लखनवी, श्रीमती जीनत एहसान कुरैशी, श्री गुलशन मदान और डॉ विनोद भल्ला ने अपनी हास्य कविताओं से सबको हँसाया, वहीं ग़ज़लकार श्री सतीश शुक्ला "रक़ीब" और श्रीमती रेखा "रोशनी" ने अपनी ग़ज़लों से और कैप्टन दलजीत मेहता ने अपने पंजाबी गीतों से श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ बनमाली चतुर्वेदी जी ने ब्रजभाषा में कृष्ण लीला सुना कर सबको कृष्ण के रंग में रंग दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक थे श्री सत्यप्रकाश जी।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ