जौनपुर: समानता व समरसता को बढ़ावा देता है खिचड़ी भोज:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन जौनपुर। आसरा फाउंडेशन के सौजन्य से पिलकिछा मार्ग के बगल मैदान में आयोजित खिचड़ी सह भोज समारोह में पहुंचे विधायक द्वय रमेश मिश्रा और रमेश सिंह ने इसे आपस की समरसता,समानता और भाईचारे का द्योतक बताया। विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि खिचड़ी हमारे देश की पवित्र धार्मिक व प्राचीन परंपरा है। यह पर्व हमें आपस में एकता,प्रेम और सौहार्द को प्रेरित करता है। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से कई अन्न और विभिन्न खाद्य पदार्थ को मिलाकर खिचड़ी जैसा स्वादिष्ट ब्यंजन तैयार होता है। उसी प्रकार समाज के हर तबके के लोगों के आपसी सहयोग और प्रेम के साथ एक दूसरे से जुड़े रहने से एक आदशर््ा राष्ट्र का निर्माण होता है। यह प्रेरणा हमें सिर्फ खिचड़ी सह भोज से मिलती है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला रमेश तिवारी, बीडीओ वीरभानु सिंह,बेचन पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, कलेंडर सिंह,शरद मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन श्रीकृष्ण पाण्डेय ने किया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें