मणिका ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लुसाने। भारत की स्टार पैडलर मणिका बत्रा ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस संघ की विश्व रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 35वां स्थान हासिल कर लिया है। आईटीटीएफ की ओर से मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में मणिका 740 अंकों के साथ 35वीं रैंक पर पहुंच गयीं। मणिका ने बैंकॉक में आयोजित एशियाई कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक सफर किया था, जिसके लिये उन्हें 175 अंक प्राप्त हुए।

भारत की 27 वर्षीय पैडलर कांस्य पदक मैच में जापान की छठवीं रैंक खिलाड़ी हिना हयाटा को हराकर एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी थीं। मणिका ने अपने यादगार अभियान में विश्व की नंबर सात चेन ज़िन्गटॉन्ग (चीन) और नंबर 23 ज़ू- यू चेन (चीनी तापेई) को भी शिकस्त दी थी।

मणिका इस सप्ताह के अंत में विश्व चैंपियनशिप के लिये दोहा में एशियाई क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वह इसके बाद दोहा में विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कंटेंडर में हिस्सा लेने के बाद अगले महीने गोवा में विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर में भी दावेदारी पेश करेंगी। पुरुषों की रैंकिंग में सत्यन ज्ञानसेकरन 39वें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि खेल रत्न से सम्मानित शरत कमल तीन पायदान फिसलकर 47वें स्थान पर आ गये हैं।

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ