लखनऊ: कॉलेज के लिए निकला छात्र हुआ लापता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में गुरुवार को कॉलेज के लिए निकला छात्र लापता हो गया। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारी में उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश कर रही है।
इन्दिरानगर पिकनिक स्पा रोड निवासी अंशू वर्मा के मुताबिक भाई अंकित वर्मा विपुलखण्ड स्थित आईएमआरटी कॉलेज से बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाईकर रहा था। गुरुवार को सुबह वह कॉलेज के लिए निकला पर घर लौटक कर नहीं आया। कॉलेज में पता किया तो पता चला कि अंकित कॉलेज पहुंचा था। कॉलेज से निकलकर वह कहां गया कुछ पता नहीं चल रहा है।