![]() |
विजेता विद्यार्थियों के साथ अतिथिगण |
![]() |
मुख्य अतिथि डॉ.मनोज मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते कॉलेज के प्रबंधक। |
नया सवेरा नेटवर्क
मोहसिन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शिया इंटर कालेज के संस्थापक की स्मृति में हुआ कार्यक्रम
जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने ट्राफी पर किया कब्जा
जौनपुर। नगर के रज़ा डीएम शिया इंटर कॉलेज में रविवार को कॉलेज के संस्थापक स्व. सैयद मोहम्मद मोहसिन की याद में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था''सोशल मीडिया सामाजिक सम्बन्धों को मज़बूत करता है।'' जिसमें जनपद की 20 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने अपने विद्यालय के अध्यापक के साथ प्रतिभाग किया। सर्वाधिक अंक जनक कुमारी इंटर कालेज ने प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान पर शिया इंटर कालेज की छात्रा प्राची यादव, द्वितीय स्थान पर जनक कुमारी की छात्रा रिया यादव एवं तृतीय स्थान शकुन्तला सेंट्रल एकेडमी की छात्रा आस्था शुक्ला रही। सान्त्वना पुरस्कार जनक कुमारी की छात्रा खुशी कन्नौजिया ने तथा विशेष पुरस्कार सेंट जेफर्स कालेज के छात्र रेहान अंसारी ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त तारा कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज ,सरस्वती उम विद्यालय, जनक कुमारी, मिर्जा अनवर बेग,साजिदा गर्ल्स,कमला नेहरू,ब्लासम्स स्कूल, टीडी कॉलेज,मुक्तेशवर प्रसाद ,किसान इण्टर कालेज प्रतापगंज आदि कालेज के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य भईया लाल यादव, सै. मो. हसन एवम पदमाकर राय थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज मिश्रा (विभागाध्यक्ष मॉस कॉम्युनिकेशन) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय,विशिष्ट अतिथि पीसी वि·ाकर्मा (पूर्व डीन पूर्वांचल वि·िाद्यालय) और सै. हसनैन क़मर 'दीपू' ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सै. नजमुल हसन ने किया एवं अंत मे आभार प्रधानाचार्य डॉ. अलमदार हुसैन 'नज़र' ने किया। संचालन सैयद हसन सईद ने किया। मुख्य अतिथि डॉ.मनोज मिश्रा ने कहा कि आज सोशल मीडिया के बगैर इंसान की जिंदगी अधूरी है पर जरा सी लापरवाही से हम मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। ऐसे में इसमें सतर्कता बहुत जरूरी है खासतौर पर वीडियो कॉलिंग सहित अन्य तरीके से ब्लैकमेलर्स सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी कॉल यदि आती है तो अंजान व्यक्ति का कॉल रिसीव न करें। इस अवसर पर,सै.अलमदार ज़ैदी,सै. ज़फर सईद,एजाज मेहदी,अंजुम सईद, सै जाकिर नसीम वास्ती, डॉ हाशिम,फैजान हसन, मो.अब्बास ज़ैदी,सै.मो.अब्बास, मिर्जा शमशाद हुसैन,सै. साजिद अब्बास,अंसार हुसैन, हसन मेंहदी खान, सैयद कुमैल हैदर, मो. आज़म खान,मो. रज़ा खान,असग़र मेहदी खान,सै.वसी अहमद,नागेंद्र यादव, डॉ.जमाल,जुहैब हसन,मो मारूफ,सै. मुज़म्मिल हुसैन,नबी हैदर, मुदस्सिर इक़बाल, हरेन्द्र यादव सै. अमीर मेंहदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ