जौनपुर: जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक हुई। जिसमें समिति ने निर्णय लिया कि केराकत तहसील के 11 जाति प्रमाण पत्र व सदर तहसील 51 प्रमाण पत्रों का पुन: जॉच राजस्व कर्मियों से करायी जाय। जॉच में अनिवार्य रूप से शासनादेश में वर्णित अभिलेखों यथा फसली-1359, 1356, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, शैक्षिक संस्थाओं की टीसी, जनगणना 2011, 2001 आदि में यदि उस ग्राम में अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति की संख्या दशर््ाायी गयी है के दृष्टिगत तथ्यात्मक जॉच करते हुये जॉच आख्या समाज कल्याण विभाग को प्रस्तुत करें। तहसील केराकत के सभी प्रकरणों में तहसीलदार द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या के सम्बन्ध में तहसीलदार से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। तहसील सदर के कुल 51 अनुसूचित जनजाति के जारी प्रमाण पत्र को तहसीलदार सदर द्वारा दिये गये आख्या के क्रम में निर्देशित किया गया है कि तहसीलदार सदर द्वारा कारण बताओं नोटिस व स्पष्टीकरण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कि उक्त सन्दर्भित प्रमाण पत्र किस आधार पर जारी किये गये थे, अब किसी आधार पर इसे निरस्त किये जाने हेतु आख्या उपलब्ध करायी जा रही है। संदर्भित प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को प्रकरण की जाँच किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी केराकत व सदस्य सचिव/जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. शशि शेखर उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ