नया सवेरा नेटवर्क
कर करेत्तर कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वसूली में वृद्धि लायें। परिवहन एंव आबकारी विभाग में वसूली में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लक्ष्य को प्राप्त के निर्देश दिए। अवैध शराब बेचने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बिजली चोरी न होने पाये। व्यापार कर की समीक्षा करते हुए निर्देश किया कि व्यापार मंडल के साथ बैठक कर विभाग को पॉलिसी के बारे में बताएं और रेवेन्यू बढ़ाए। जेसीबी के द्वारा खुदाई करने वालों पर मानीटिरंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में वृद्वि लाये। उन्होंने निर्देश दिया कि गृह कर, जलकर सहित सभी मदो में नियमित रूप से वसूली की जाये। नगर पंचायत मडि़याहूं और नगरपालिका परिषद की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नोटिस देने के निर्देश दिये गयें। ईओ बदलापुर को निर्देशित किया कि नगर पंचायत में गृहकर वसूली का कार्य शुरू किया जाये। बाट मांप के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उचित दर की दुकानों के साथ अन्य दुकानों का निरीक्षण करें कही भी घटतौली की शिकायत न आये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअछैबर चौहान, सीआरओ गणेश प्रसाद सहित अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ