वाराणसी: दिव्यांगों ने खेल के जरिए मतदान को किया प्रेरित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सिगरा स्टेडियम में दिव्यांग ट्राइसिकिल रेस हुई। इसमें शामिल 15 प्रतिभागियों में गुरुप्रसाद ने पहला, धर्मेन्द्र ने दूसरा और हरीश सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जिला मतदाता विभाग, स्वीप, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण व खेल विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग 100 मी बालक वर्ग की रेस में दिव्यांग जनों का जोश देखने लायक था। चार प्रतिभागियों में संजय सिंह अव्वल रहे। दूसरे पर शुभम और धीरेन्द्र पटेल तीसरे स्थान पर आए। बालिका वर्ग में रीतिका गवानी अकेली प्रतिभागी थीं। दिव्यांग व्हीलचेयर रेस में 10 प्रतिभागियों में महेश प्रताप पहले, संतोष कुमार दूसरे, मनीष सिंह तीसरे स्थान पर रहे। दिव्यांगजनों ने शपथ ली कि वे आने वाले चुनाव में न सिर्फ अपना मत डालेंगे बल्कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आरपी सिंह, आइकॉन एथलीट नीलू मिश्रा, डॉ. उत्तम ओझा, डॉ. तुलसीदास और आईपीएल की खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने उत्साह वर्धन किया। नमिता सिंह, प्रियांशी, सुधा दीक्षित, पूजा पांडेय, अनीता पांडेय, संतोष यादव, शमशेर पटेल, प्रदीप राजभर आदि मौजूद थे। उधर, इंडियन यूथ फाउंडेशन की ओर से मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। मो. यासीन, कलीम अंसारी, शाहिद अंसारी, मो. सोहेल अंसारी आदि शामिल रहे।


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ