जौनपुर: रोमांचक मुकाबले में वाराणसी ने मिर्जापुर को दी पटकनी | #NayaSaveraNetwork

 मुख्य अतिथि डीएम मनीष कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देते क्रीड़ा अधिकारी

रोमांचक मुकाबले में वाराणसी ने मिर्जापुर को दी पटकनी | #NayaSaveraNetwork

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेतीं महिला खिलाड़ी।

नया सवेरा नेटवर्क

प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

जौनपुर। खेल निदेशालय उप्र एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबला शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा क ी उपस्थिति में संपंन हुआ। क्वार्टर फाइनल राउण्ड में पहला मुकाबला वाराणसी व आगरा के मध्य हुआ एकतरफा मुकाबले में वाराणसी ने आगरा को 24-08 से पराजित किया और सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला आजमगढ़ व मेरठ के मध्य हुआ जिसमें आजमगढ़ 22-18 से विजेता घोषित हुई। संघर्षपूर्ण मुकाबले में दीपमाला ने आजमगढ़ के लिए सर्वाधिक अंक जुटाये। तीसरा क्वार्टर फाइनल सहारनपुर व लखनऊ के मध्य हुआ जिसमें सहारनपुर ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को पराजित किया। सहारनपुर की ओर से अनु दूबे ने अच्छे खेल का प्रदशर््ान किया। अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच देवीपाटन और विन्ध्याचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में 4 के बदले 15 अंकों से विन्ध्याचल मण्डल विजयी हुई। विन्ध्याचल मण्डल से रागिनी ने बहुत ही अच्छा प्रदशर््ान किया। पहला सेमीफाइनल आजमगढ़ व वाराणसी के मध्य खेला गया, प्रारम्भिक दौर में आजमगढ़ की टीम ने वाराणसी से अच्छा संघर्ष किया परन्तु अंत में वाराणसी की टीम ने 7 अंकों के अंतर से आजमगढ़ को 23-16 से पराजित किया एवं वाराणसी की टीम फाईनल में स्थान पक्का किया। वाराणसी को फाइनल में जगह पक्का करने में खुशी सिंह ने अहम भूमिका निभायी। दूसरा सेमीफाइनल मैच सहारनपुर व विन्ध्याचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें रागिनी ने अपने अच्छे खेल के दम पर सहारनपुर को 10 अंकों से पराजित करने में अहम भूमिका निभायी, समय-समय पर विद्युत गति से रेड किया। रागिनी के खेल ने विन्ध्याचल मण्डल को फाइनल में प्रवेश दिलाया। आज का अंतिम और खिताबी मुकाबला विन्ध्याचल व वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें पहले हॉफ की समाप्ति पर 21-10 विन्ध्याचल की टीम वाराणसी से आगे था। मैच को देखकर लग रहा था कि फाइनल एकतरफा होगा परन्तु हॉफ टाइम में वाराणसी की प्रशिक्षिका शिखा सिंह ने अच्छी रणनीति बनाते हुए टीम को दूसरे हॉफ खेलने के लिए भेजा जिसका परिणाम यह रहा कि वाराणसी ने दूसरे हॉफ में 21 अंक अर्जित किये एवं विन्ध्याचल मण्डल की टीम ने मात्र 10 अंक अर्जित किया। इस प्रकार मुकाबला मैच समाप्त होने पर दोनो टीमों का अंक 31-31 था इस प्रकार मैच बराबरी पर छूटा। कबड्डी के नियमानुसार निर्णायकों ने निर्णय लिया कि फाइव रेड नियम के तहत आगे का मुकाबला सम्पन्न कराया जायेगा। फाइव रेड मुकाबले में वाराणसी ने 7 अंक अर्जित किये तथा विन्ध्याचल मण्डल ने 5 अंक अर्जित किये। इस प्रकार संघर्षपूर्ण मुकाबले में वाराणसी ने विन्ध्याचल मण्डल को 38-36 से पराजित कर खिताब जीतने का गौरव प्राप्त किया। विन्ध्याचल मण्डल से आंचल व रागिनी ने अच्छे खेल का प्रदशर््ान करते हुए दशर््ाकों की वाहवाही लूटी। वाराणसी टीम को विजेता कराने में वाराणसी टीम की व्यूह रचना व रणनीति ने वाराणसी को विजेता होने का गौरव दिलाया। वाराणसी के लिए खुशी सिंह, सोनाली कनौजिया और सिमरन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। फाइनल मैच के अंत तक यह कहना असंभव था कि कौन सी टीम विजेता होगी। दोंनो ही टीमों ने हार-जीत से परे होकर शानदार खेल का प्रदशर््ान किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के साथ ही पीके पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, रविचन्द्र यादव, सचिव जिला कबड्डी मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा कबड्डी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया गया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ