भारत-श्रीलंका पहले वनडे के लिए जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अपने अगले लक्ष्य की ओर आगे बढ़ चुकी है।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेलने वाली है। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। गुवाहाटी में भारतीय टीम दूसरी बार वनडे खेलेगी, बल्कि श्रीलंका टीम पहली बार इस मैदान पर एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरेगी। दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच आज हाेने वाले वनडे मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आमतौर पर बरसापारा की पिच धीमी है, लेकिन यहां पर खेले गए पिछले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग रहे है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे, ऐसे में अब तक खेले गए मुकाबलों को देखते हुए ये माना जाता है कि ये पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। बता दें कि इसी मैदान पर साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में 645 से ज्यादा रन बने थे। उस वक्त भारत ने 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में जो टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करेगी वह ज्यादा फायदे में रहेगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में मौसम गर्म रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुवाहाटी में बारिश होने की संभावाना बिल्कुल 10 प्रतिशत है। हालांकि तापमान में रात के समय में गिरावट देखने को मिलेगी और तापमान 27 डिग्री से लुढ़क कर 17 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पहले वनडे मैच में बारिश खेल का मजा खराब नहीं करेगी।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ