प्रयागराज: मां असहाय सेवा समिति ने किया कम्बल वितरण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जय प्रकाश तिवारी

प्रयागराज। अपने सामाजिक कार्यों के लिए ख्यातिलब्ध व्यक्तित्व व प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत इं. दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष पर कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रथम दिन टीम प्रयागराज माघ मेला व श्रीमनकामेश्वर क्षेत्र में रही। टीम के लोगों ने अपेक्षित लोगों के बीच यथा असहाय-दीन-हीन लोगों को कम्बल का वितरण किया। 

इस अवसर पर कम्बल वितरण के सह-संयोजक समीक्षा अधिकारी श्याम त्रिपाठी, अमित सिंह, अंकुर, आनंद व आशीष के द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। संयोजक इं. दुर्गेश ने उन सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है व उन्हें साधुवाद दिया है, जिन्होंने इस नेक कार्य में हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया है। सहसंयोजक श्याम त्रिपाठी व आशुतोष सिंह ने यह बताया कि यह कम्बल वितरण कार्यक्रम कैम्प लगाकर नहीं किया जाता है, बल्कि टीम के सदस्य रात में सड़क पर निकल कर उन्हें कम्बल देते हैं या ढकते हैं। यह कार्यक्रम 17 जनवरी तक लगातार चलेगा।

*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ