पीयू की असिस्टेंट प्रो. अन्नू त्यागी को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • शोध क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से  'मनोविज्ञान विभाग ' का एक्सीलेंस अवार्ड अन्नू त्यागी को मिलने पर  पीयू की कुलपति निर्मला एस मौर्या सहित शिक्षकों ने खुशी व्यक्त किया 

जौनपुर। शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से मनोविज्ञान विभाग  का रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। अन्नू त्यागी की अनुपस्थिति में यह अवार्ड उनके पिता ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के हाथों प्राप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ, शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले छात्र - छात्राओं को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान करता है । इस बार 12 छात्र छात्राओं को यह अवार्ड विभिन्न विषयों में बेहतर शोध कार्य रहने पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के हाथों प्रदान किया गया। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी ने अपनी पीएचडी प्रोफेसर अल्पना अग्रवाल के निर्देशन में पूरी की है , दो बार नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अन्नू त्यागी के शोध का विषय है कि "‌जो लोग जन्म से वर्तमान में जीते हैं अर्थात माइण्डफुल होते हैं और मनोवैज्ञानिक तौर पर लचीले होते हैं, क्या ऐसे लोगों का मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य सामान्य लोगों से बेहतर होता है।

 शोध में पाया गया की जिन लोगों में यह दोनो गुण थे उनका मनोवैज्ञानिक स्वास्थ बेहतर होता है और जिन लोगो को यह गुण जन्म से नहीं मिला है वह तकनीक के माध्यम से इन्हे सीख सकते हैं। स्कूलों में इस तरह के बच्चों में शुरू से ही यह गुण चयनित करके विकसित किया जाय तो उसकी साइकोलाजी इम्यूनिटी बढ़ सकती है । असिस्टेंट प्रोफेसर अन्नू त्यागी की इस उपलब्धि पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति निर्मला एस मौर्या सहित साथी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया ।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं - निशान्त बरनवाल | संगठन मंत्री लोक चेतना, उत्तर प्रदेश  | #मांस_मदिरा_मुक्त_काशी_अभियान | बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही, डोभी जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ