राज्यपाल कोश्यारी ने पीएम मोदी से पद मुक्त करने की मांग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • कोश्यारी से इस फैसले के बाद राज्य की सियासत गर्म,विपक्ष के नेता हुए हमलावर 

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पद मुक्त करने की इच्छा प्रकट की है.राज्यपाल कोश्यारी के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में यह जानकारी दी गई है.कोश्यारी ने कहा कि पीएम मोदी के मुंबई दौरे के दौरान उनसे हमारी मुलाकात हुई उस दौरान  हमने उनसे राजनीतिक जवाबदारी से मुक्त करने की इच्छा व्यक्त की है.कोश्यारी ने कहा कि राजनीति से मुक्त होकर अपने जीवन में  कुछ अध्ययन   और चिंतन करना चाहता हूँ. राज्यपाल ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और नायकों की एक महान भूमि का राज्यपाल बनना मेरा सौभाग्य था। राज्य की जनता ने तीन साल तक मुझे जो प्यार और स्नेह दिया है.उसे मैं कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमने कहा कि मुझपर आपका स्नेह रहा है, मुझे उम्मीद है कि मुझे इस संबंध में भी आशीर्वाद मिलता रहेगा।राज्यपाल कोश्यारी के इस निर्णय के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है.विपक्षी पार्टी के नेता  भगत सिंह कोश्यारी पर हमलावर हो गए है. 


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा से भूमिका स्पष्ट है  कोश्यारी ने महापुरुषों का अपमान और संवैधानिक व्यवस्था का अपमान करने की भूमिका निभाई है। राजभवन भाजपा भवन बन गया है. राज्यपाल को लेकर  हमने राष्ट्रपति को भी लिखित शिकायत की थी। पटोले ने कहा, हम मांग करते हैं कि राज्यपाल को कल के बजाय आज चले जाना चाहिए। राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने  राज्यपाल को ज्ञान देर से आई है.राज्यपाल को हटाने की शुरू से हमारी मांग रही है.राज्यपाल का मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने पीएम मोदी से राज्यपाल पद के साथ -साथ राजनीतिक पद से पदमुक्त करने की मांग की है.इधर कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि  इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है.


लेकिन जानकारी मिली है कि राजभवन ने के प्रेस नोट जारी किया है जिसमे राज्यपाल ने  पीएम मोदी से पद के अलावा राजनीतिक पद से मुक्त करने की इच्छा प्रकट की है.विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि देश के कई नेता अपनी कुर्सी और पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं चाहे वे कितने भी पुराने क्यों न हों। अगर राज्यपाल ने यह मांग की है तो यह उनका निर्णय है. राज्यपाल कोश्यारी से अन्य नेताओ को कुछ सीखने की आवश्यकता है। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ