नया सवेरा नेटवर्क
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अंबेडकर तिराहे से कचहरी तक हुई कार्रवाई
जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को अंबेडकर तिराहे से लेकर कचहरी तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आवास के बाहर ठेले, खुमचे व अन्य दुकानदारों को हिदायत देकर वहां से हटाया गया साथ ही जिन्होंने भी अतिक्रमण किया था उन्हें चेतावनी दी गई कि वे तत्काल अपने अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बतया कि शासन के निर्देश पर नगर में यातायात व्यवस्था व सड़कों के चौड़ीकरण के लिए यह अभियान लगतार चलता रहेगा साथ ही जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है उनके विरूद्ध भी जांच कराकर जमीन पर से कब्जा हटाने का अभियान लगातार चलता रहेगा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ