पुलिस को संवेदनशील तथा प्रौद्योगिकी में पारंगत बनायें: मोदी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस बलों को अधिक संवेदनशील बनाने तथा उन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में निपुण करने को कहा है। श्री मोदी ने रविवार को यहां पुलिस महानिदेशकों तथा पुलिस महानिरीक्षकों के 57 वें अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनाने के साथ साथ नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस करने का सुझाव दिया।


 उन्होंने विभिन्न एजेन्सियों के बीच डाटा के आदान प्रदान को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय डाटा शासन फ्रेमवर्क के महत्व का भी उल्लेख किया। उन्होंने सुझाव दिया कि हमें बायोमेट्रिक्स जैसे प्राैद्योगिकी आधारित माध्यम पर तो जोर देना ही चाहिए साथ ही गश्त जैसे परंपरागत पुलिस तंत्र को भी और अधिक मजबूत बनाना चाहिए। 

उन्होंने पुराने आपराधिक कानूनों को समाप्त करने और सभी राज्यों में पुलिस बलों के लिए मानक बनाने की भी सिफारिश की। उन्होंने जेल प्रबंधन में सुधार के लिए जेल सुधारों के बारे में भी सुझाव दिये। साथ ही उन्होंने सीमाओं और तटीय सुरक्षा को भी पुख्ता करने के लिए कहा। 

प्रधानमंत्री ने राज्य पुलिस और केन्द्रीय एजेन्सियों के बीच सहयोग बढाने पर जोर देते हुए सर्वोत्तम अनुभवों को परस्पर साझा करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक भी वितरित किये। इसके साथ ही तीन दिन का यह सम्मेलन संपन्न हो गया।



*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ