जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार: दीपक केसरकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- विपक्ष नेता अजित पवार की होगी इच्छा पूर्ण
मुंबई। राज्य की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चल रही चर्चा के बीच स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर बार -बार आरोप लगाने वाले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार की मनोकामना जल्द पूरी होगी। केसरकर मीडिया से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास का काम कर रही है.बात रही मंत्रिमंडल विस्तार की तो जल्द कैबिनेट विस्तार हो जाएगा।
अजित पवार पर तंज कसते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष नेता बार -बार मंत्रिमंडल विस्तार बात करते है मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि उनकी इच्छा जल्द पूरी होगी। बतादें की अजित पवार ने कहा था कि शिंदे फडणवीस सरकार को बने छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ। पवार ने आलोचना की थी कि शिंदे-फडणवीस सरकार के कार्यकाल में कैबिनेट विस्तार नहीं होगा। इस पर शिंदे गुट के विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने अजित पवार की इच्छा जल्द ही पूरी होगी।