रमाशंकर यादव इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म–ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव
जौनपुर। राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सबसे पहले हम भारतवासी हैं । इसके बाद ही हम हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई हैं। रमाशंकर यादव इंटर कॉलेज, शाहपुर सानी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने उपरोक्त बातें कहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने पूर्व प्रवक्ता रमाशंकर यादव द्वारा किए गए चुनौतीपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षण महर्षि बताया।
प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित यह कॉलेज अपने प्रभावी शिक्षण के चलते लगातार प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित गणमान्य लोगों में बीजेपी जिला महामंत्री अवधेश यादव, लल्लू सिंह,जितेंद्र यादव ,अच्छे लाल यादव आदि का समावेश रहा। अंत में कॉलेज के प्रबंधक रमाशंकर यादव ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |