नया सवेरा नेटवर्क
- लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 के सारे इनरव्हील क्लब्स ऑफ लखनऊ की संयुक्त महिला कार रैली निकली
लखनऊ। गोमती नगर में रविवार की सुबह नजारा कुछ अलग ही था। रंग बिरंगी सजी धजी कारें सड़क पर इठलाते हुए एक के पीछे एक धीरे-धीरे निकल रहीं थीं। यह कारें इस बार रेस जीतने के लिए नहीं, बल्कि कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज में आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से रैली में शामिल हुई थीं।
लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 312 के सारे इनरव्हील क्लब्स ऑफ लखनऊ की संयुक्त महिला कार रैली का आयोजन कैंसर जागरूकता ड्राइव फॉर लाइफ थीम के तहत निकाली गई। गोमती नगर 1090 चौराहे से शुरू हुई रैली को मुख्य अतिथि डीसी डॉ. वर्षा विनय कुमार, कोषाध्यक्ष अर्चना बाजपेयी व आईपीएस रुचिका चौधरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कार रैली में विशिष्ट अतिथि कैनकिड संस्था की डॉ. योगिता भाटिया, ईश्वर चाइल्ड फाउंडेशन की संस्थापक सपना उपाध्याय, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशक निर्मला पंत रहीं। रैली शीरोज हैंग आउट कैफे गोमतीनगर पर समाप्त हुई। रैली के निर्णायक मंडल में ईशा भार्गव, आकांक्षा सिंह, एमओसी प्रेसिडेंट स्मृता अग्रवाल व प्रेसिडेंट अनीशा सक्सेना रहीं। रैली की संयोजक पीडीसी अलका बंसल ने बताया कि इस रैली में कैंसर पीड़ित बच्चों की कीमोथेरेपी के लिए 10 अभिभावकों को 10-10 हजार रुपए के चेक दिए गए।
रैली में प्रतियोगिताओं में बेस्ट डेकोरेटेड कार में प्रथम पुरस्कार अवध कॉलीजिएट की जातिंदर वालिया, प्रियंका, सम्बुल व नितिन को मिला। बेस्ट ड्रेस्ड ग्रुप में पूजा, सुनीता, ममता व ऋतु ने प्रथम और शैलजा भार्गव, रेखा लाट, सुलेखा जैन व सुमन अग्रवाल की टीम दूसरे स्थान पर रही। ऐसे ही बेस्ट स्लोगन थीम बेस्ड में मोनिका, अनामिका व अनुराधा ने बाजी मारी। वहीं मोस्ट हैपनिंग ग्रुप में मालविका, शिखा, इन्दु व नीलम रहीं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ