जर्मनी ने जापान को हराकर शुरू किया विश्व कप अभियान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भुवनेश्वर। दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पूल-बी मुकाबले में जापान को 3-0 से परास्त करके अपने अभियान का जोरदार आगाज किया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में विजेता टीम के गोल मैट्स ग्रैम्बुश (36वें मिनट), क्रिस्टोफर रूर (41वां) और थीएस प्रिंस (49वां मिनट) ने किये। पूर्व विश्व विजेता जर्मनी ने पहले ही मिनट से आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन पहले और दूसरे क्वार्टर में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। शुरुआती हाफ में जापान के रक्षण को भेदने की नाकाम कोशिशों के बाद जर्मनी  ने तीसरे क्वार्टर में अधिक निर्भीकता के साथ कोरियाई अर्द्ध में जगह बनानी शुरू कर दी। उन्हें इसका फल 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के साथ मिला, जिसे कप्तान ग्रैम्बुश ने गोल में तब्दील करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।


एक गोल से पिछड़ने के बाद जापान ने कुछ देर बाद जर्मनी के अर्द्ध में जगह बनायी, लेकिन मासाका ओहाशी की गलती का फायदा उठाते हुए रूर गेंद को लेकर जापान के गोल के समीप आ गये। जापानी गोलकीपर ने रूर को बाएं कोने में समेटना चाहा लेकिन रूर ने उन्हें छकाते हुए गेंद को नेट में दाग दिया। आखिरी क्वार्टर में जर्मनी ने थके हुए जापानी रक्षण को आसानी के साथ बार-बार भेदा। मैच के 49वें मिनट में प्रिंस ने रूर की सहायता से जर्मनी का तीसरा गोल किया। प्रिस के पास अगले मिनट में भी गोल करने का एक मौका था लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट की बाईं ओर से निकल गया।


जापान को आखिरी मिनट में लगातार दो पेनल्टी मिलीं, लेकिन एक का भी फायदा न उठा पाने के कारण एशियाई टीम को 3-0 की हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी इस जीत के साथ पूल-बी में दूसरे स्थान पर आ गया, जबकि इस पूल के पहले मैच में कोरिया को 5-0 से रौंदने वाला बेल्जियम शीर्ष स्थान पर है।

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ