जौनपुर: तमंचा व कारतूस संग एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मडि़याहूँ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह द्वारा अभियुक्त अभिषेक पटेल पुत्र दिनानाथ पटेल ग्राम जगदीशपुर थाना जफराबाद को विगत 2 जनवरी को दिनकर इण्टर कालेज के सामने खेल के मैदान में राजा पटेल के जन्मदिन में तमंचा लहरा कर नाच करते हुये वायरल वीडियों के सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर एक तमंचा व कारतूस के साथ गुरूवार को कुम्भापुर गेट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरु द्ध मुअसं 02/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह थाना रामपुर, उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बलवन्त सिंह, कांस्टेबल रामानन्द यादव, कांस्टेबल रामे·ार शामिल रहे।
Ad |