बोरीवली में डॉ. किशोर सिंह ने किया ध्वजारोहण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बोरीवली पूर्व स्थित कार्टर रोड नंबर 2, श्याम भुवन चाल के पास ,मुंबई कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के नेतृत्व में ध्वज वंदन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक क्रमांक 13 के पूर्व अध्यक्ष बाबू कालर, सह आयोजक प्रफुल्ल वाघेला रहे।
इस अवसर पर बच्चों को नोटबुक चॉकलेट, तिलगुण वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में अप्पू भाई मकवाना, मुकुंद शर्मा, चरण सिंह यादव, पूरव गांधी, पवन शर्मा, सिद्धार्थ पटेल, हरीश जोशी, गुड्डू बाबा, भगवती कुर्मी, प्रेम कुमार नाई ,कल्पेश देसाई आदि का समावेश रहा।
![]() |
विज्ञापन |