नया सवेरा नेटवर्क
खेेतासराय,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहापुर में दीदारगंज मार्ग पर बाइक सवार की ऑटो रिक्शा के धक्के से तीन युवक घायल हो गए। आधे घण्टे तक तीनों घायल तड़पते रहे। राहगीरों के सूचना देने के बाद भी पुलिस ने दिलचस्पी नही दिखाई। ग्राम प्रधान ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजवाया। पुलिस की संवेदनहीनता पर लोग आक्रोशित दिखे। बताया जाता है कि रविवार की अपराह्न एक माल वाहक टेंपो खेतासराय से दीदारगंज मार्ग से निकला। शाहापुर के अल्पसंख्यक बस्ती के पास जमदहा मार्ग से तेज़ रफ़्तार एक ही बाइक पर बैठे तीन युवक पासिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गये। तीनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना देने के बाद भी खेतासराय पुलिस मौके पर आना उचित नही समझा। उधर से गुजर रहे ग्राम प्रधान भीम यादव ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को शाहगंज सीएचसी पहुँचाया। शनि पुत्र रामसवद 18 वर्ष, विरेस पुत्र सुन्दर 21वर्ष और किसन 15 को गम्भीर चोटें आई है जिसमें शनि की हालत अत्यंत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना पाकर पोरईखुर्द के ग्रामीण समेत प्रधान कृपा राजभर भी अस्पताल पहुँच गए। नये वर्ष पर खेतासराय पुलिस के रवय्ये से लोग खफ़ा दिखे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|