अमेरिकी सेना तीन नये F-35 परीक्षण विमान खरीदेगी : पेंटागन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने तीन नए एफ-35 परीक्षण विमानों के निर्माण के लिए एयरोनॉटिक्स कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ 32 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया है, जिनका उपयोग मौजूदा पुराने परीक्षण बल को बदलने के लिए उड़ान विज्ञान परीक्षण विमान के रूप में किया जाएगा।

अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ ने मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की। विज्ञप्ति में कहा गया है, “लॉकहीड मार्टिन के साथ एक एफ-35ए, एक एफ-35बी और एक एफ-35सी उड़ान विज्ञान परीक्षण विमान के उत्पादन के समर्थन में गैर-आवर्ती इंजीनियरिंग प्रदान करने के लिए 32 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया गया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन नये विमान एफ-35 कार्यक्रम में शामिल अमेरिकी वायु सेना, मरीन कॉर्प्स, नौसेना और अन्य प्रतिष्ठानों में पुराने उड़ान विज्ञान परीक्षण विमान की जगह लेंगे। इन विमानों के निमार्ण कार्य में पांच साल लगेंगे और इसके दिसंबर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।

सितंबर 2022 में रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एफ-35 अब तक की सबसे महंगी सैन्य प्रणाली है और 2021 में इसकी कुल लागत 398 अरब डॉलर से बढ़कर 412 अरब डॉलर हो गयी।


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ