नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए वर्ष 2023- 24 चुनाव में 86 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। हाईकोर्ट बार के बाईलॉज में संशोधन के बाद या पहला चुनाव था, जिसमें रिकॉर्ड मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदान स्थल पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वकीलों का तांता लगा रहा। उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि बार चुनाव में इस बार कुल 86.7 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव में कुल 8501 मतदाता थे, जिनमें 7362 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हो गया था जो कि शाम पांच बजे तक जारी रहा। मतदान के लिए कुल 17 बूथ बनाए गए थे। तीन अन्य बूथ अलग से बनाए गए थे ताकि भीड़ बढ़ने पर इनका उपयोग कर उसे नियंत्रित किया जा सके। उप चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वोट डालने के लिए 200 केबिन बनाए गए थे। पूरा चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना या वारदात सामने नहीं आई।
मतदान के बाद मतपेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण ने बताया कि मतपत्रों की छंटाई का काम बुधवार से शुरू होगा। उसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना का कार्य केवल दिन में होगा या दिन और रात दोनों में जारी रहेगा, इस पर अभी चुनाव समिति ने कोई निर्णय नहीं लिया है। वशिष्ठ तिवारी ने कहा कि जल्द ही इस पर बैठक कर निर्णय ले लिया जाएगा कि मतगणना का प्रारूप क्या होगा। मतदान व्यवस्था में लगे अधिवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ