जौनपुर: आजादी के 75 वर्ष बाद भी रास्ते के लिए जूझ रहा कुनबा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: आजादी के 75 वर्ष बाद भी रास्ते के लिए जूझ रहा कुनबा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चकमार्ग पर दबंगों का कब्जा,आराजक तत्वों ने तोड़ी पाईप 

केराकत्  जौनपुर। जहां एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय तहसील क्षेत्र के छातीडीह गांव में वर्षों से बसा एक ब्रााह्मण परिवार का कुनबा पचास वर्षों से रास्ते के संकठ से जूझ रहा है,  21वीं सदी में यह बात सुनकर कोई भी चौंक सकता है किंतु इसे दुर्भाग्य कहें या शासन सत्ता का खेल कहें। आज भी छातीडीह के राजनाथ मिश्रा , विद्यासागर मिश्रा , बीनू मिश्रा , कविता मिश्रा , नागेंद्र कुमार मिश्रा , अभय मिश्रा कृष्ण कुमार मिश्रा , पानकुंवर मिश्रा का परिवार बगीचे में घर बनाकर विगत पचास वर्षों से रहता है। पूरे कुनबे के लोगों को मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। इन लोगों का कहना कि चकमार्ग को दबंग लोगों ने जोत में शामिल कर लिया है। आबादी के रास्ते पर भी चहारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया गया है। चकमार्ग से सटा हुआ एक नाला पंद्रह कड़ी का है जिसमें जल की निकासी मात्र तीन फिट से होती है, बाकी नाले पर भी पेड़ लगाकर अतिक्रमण किया गया है। किसी भी दशा में रास्ता न मिलने के कारण उक्त ब्रााह्मण का पूरा कुनबा बरसात व सर्दी सभी मौसम में लोगों के रहमोकरम पर खेत की मेड़ों के ऊपर से आता जाता है। उसपर यदि किसान ने मनाकर दिया तो उक्त परिवार के पढ़ने वाले छात्र स्कूल नहीं जा पाते। घर का जरूरी सामान, दवा, राशन आदि नहीं मिल पाता। उक्त समस्या को लेकर यहां के लोग ग्राम प्रधान से लगायत अन्य जनप्रतिनिधियों तक मिन्नतें व गुहार लगाते लगाते हुए थक हार चुके हैं। किन्तु किसी ने कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। दबंगों का इतना दबदबा है कि कोई इनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की जहमत गवारा नहीं करता। लाचार होकर यह लोग एसडीएम केराकत माज अख्तर के यहां अपनी फरियाद लेकर गए। एसडीएम मौके पर स्वयं गए। ब्रााह्मण कुनबे की मांग उन्हें जायज लगी। कहीं से रास्ता नही होने के कारण लाचार लोगों को नाले के बगल से  छ: सौ एमएम की ह्यूम पाईप डलवाकर रास्ता बनाए जाने का निर्देश क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि के प्रस्ताव पर दिया। पाईप डाली भी जाने लगी। किंतु एसडीएम केराकत के वापस जाते ही दबंगों ने उक्त ह्यूम पाईप को हथौड़ा , गैता से तोड़ कर चकनाचूर कर दिया । इस बात की शिकायत पुलिस में लिखित की गयी है। जिनमें तीन नामजद लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वही रास्ता बनाए जाने का विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि उक्त रास्ता नाले पर बन रहा है जो गलत है। पीडि़तों कि मांग है कि चक मार्ग पर से कब्जा हट जाए तो हम लोगों को रास्ता मिल जाएगा। प्रकरण को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में पूरे कुनबे को रास्ता नहीं होने का अभाव शासन की मनशा पर पानी फेर रहा है। पीडि़त महिला पुरु षों ने गांव में प्रदशर््ान करके जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की है।

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ