हिमाचल कैबिनेट गठन से पहले 6 मुख्य संसदीय सचिवों ने ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन से पहले सरकार ने मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की। कैबिनेट में चल रही गहमागहमी के चलते सरकार ने सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है। रविवार सुबह शिमला में सीपीएस ने शपथ ली। जानकारी के अनुसार, सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र से राम कुमार चौधरी को रविवार को सीपीएस की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा, पालमपुर से आशीष बुटेल, बैजनाथ से किशोरी लाल, कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और सोलन के अर्की से संजय अवस्थी को सीएम सुक्खू ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया है।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एकदम से कैबिनेट के गठन से पहले सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है। रात को ही अधिकारियों को आदेश जारी किए गए। साथ ही कहा कि इस वजह से सीपीएस बने विधायकों को अपने परिवारों को बुलाने का भी मौका नहीं मिला।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |