बस पलटने से तीन यात्रियों की मौत, 44 घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र में आज एक निजी यात्री बस के असंतुलित होकर पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 44 अन्य घायल हो गए। बड़वाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि इंदौर से खंडवा जा रही बस बड़वाह से सात किलोमीटर दूर मनिहार के पास असंतुलित होकर पलट गयी।

उन्होंने बताया कि दरअसल तेज गति से चल रही बस के चालक ने आगे जा रहे एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला समेत 3 यात्रियों की मृत्यु हो गई है तथा 44 अन्य घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस चालक को बार-बार ताकीद की जा रही थी कि वह इसे नियंत्रित गति से चलाये लेकिन वह नहीं माना। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को बड़वाह स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया है। यहां से 8 घायल यात्रियों को इंदौर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ