नया सवेरा नेटवर्क
पालघर। मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक कार और लग्जरी कार के बीच भयानक सडक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुजरात से मुंबई की ओर जाने वाले रास्ते में मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर डहाणू में महालक्ष्मी के पास हुआ। कार चालक के नियंत्रण खोते ही कार सीधे बस में जा घुसी और हादसा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह भयानक हादसा आज तड़के करीब 3 से 5 बजे मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर डहाणू में महालक्ष्मी के पास हुआ। एक कार गुजरात से मुंबई की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार विपरीत दिशा से आ रही लग्जरी बस से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार चारों यात्री गुजरात के बारडोली के रहने वाले हैं। इस हादसे में लग्जरी बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बस चालक घायल है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे की पुलिस जांच अब जारी है।
0 टिप्पणियाँ