लखनऊ: 25 जनवरी को मनाया जाएगा तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस
  • वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर कार्यक्रम होंगे
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इसकी विषयवस्तु (थीम) वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है। इस अवसर पर मैं भारत हूं गीत का शुभारम्भ होगा। लखनऊ में इस दिन कई जगह कार्यक्रम होंगे।

सभी संस्थाओं, संगठनों, निजी, शासकीय कार्यालयों में संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायेंगें। अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यालयों, कॉलेजों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन होगा। छात्र, छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम" विषय पर निबन्ध, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। मै भारत हूँ गीत प्रसारित किया जायेगा। 

समस्त बूथ लेबिल अधिकारी अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगातें हुए शपथ दिलायेंगें। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ